श्यामपुर में प्रधान पति की कार पर पलटी खनन से भरी ट्राली, चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। श्यामपुर के सजनपुर पीलीगांव में माइनिंग टीम के रोकने पर अवैध खनन से भरी ट्राली को प्रधान की कार के बोनट पर पलटकर चालक फरार हो गया। प्रधान पर मिलीभगत कर चालक को फरार कराने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सजनपुर पीली गांव के रास्ते में एंटी माइनिंग की टीम चेकिंग कर रही थी। तभी अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को रास्ते में रोक लिया गया। बताया गया कि इसी बीच पीछे से कार लेकर आ रहे ग्राम प्रधान पति सुनील पाल ने रास्ते में ट्राली खड़ी होने पर उसे हटाने के लिए कहा। टीम से भी बातचीत की और काफी देर तक ट्रैक्टर-ट्राली न हटाने पर चालक को हटाने के लिए कहा।

इसी बीच चालक ने मौका देखा और ट्रैक्टर को स्टार्ट कर ट्राली से खनन सामग्री प्रधान पति की कार के बोनट पर पलट दी। इतने में टीम कुछ समझ पाती चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। सुनील पाल का कहना है कि उसे कोर्ट जाना था, लेकिन रास्ते में चेकिंग कर ट्रैक्टर रोकने से उनका वाहन रुक गया। अब चालक फरार हुआ है तो उन्हीं पर आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी गई। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page