मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बीपीएड की पढ़ाई के लिये निर्धन बेटी को दिए 1 लाख रुपए
कोटद्वार। प्रदेश के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड की कई बेटियों की प्रतिभा को आगे बढ़ने के लिये हर बार उनकी मदद की जिसका एक और उदाहरण आज हमें कोटद्वार में देखने को मिला। मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने भाबर के कलालघाटी निवासी मीनाक्षी देवी को उनकी पुत्री के पढ़ाई के लिये 1 लाख रुपए की नगद धनराशि भेंट की और भविष्य में यथासंभव मदद करने का भी भरोसा दिया।
बताते चले कि मीनाक्षी देवी के पति का देहांत हो चुका है। जिससे उनकी तीन पुत्रियां है और अब इनके भरण पोषण में उन्हें काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी सबसे बड़ी पुत्री रुचिका त्यागी जो कि स्पोर्ट्स कोटा मनेरा उत्तरकाशी में पढ़ती है तथा ग्वालियर से बीपीएड करना चाहती है, बीपीएड कोर्स की सालाना फीस 1 लाख रुपये है, परिवार में आय का कोई साधन न होने के कारण जटिल पारिवारिक परेशानियों के कारण वह अपनी पुत्री की फीस वहन करने में असमर्थ है। रुचिका की प्रतिभा को देखकर मंत्री डॉ रावत ने व्यक्तिगत तौर पर 1 लाख रुपये की धनराशि बीपीएड कोर्स के लिये मीनाक्षी त्यागी को भेंट दी।
निश्चित ही मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का हमेशा प्रयास रहता है कि कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए आर्थिक तंगी को कभी आड़े नही आने दिया जाए और कोई भी ऐसा प्रकरण उनके संज्ञानार्थ आता है तो वह अपनी और से हरसंभव मदद करते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें