वन मंत्री डॉ. हरक सिंह ने बेस अस्पताल में किया करोड़ों की लागत से बने आईसीयू का उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। शुक्रवार को प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बेस अस्पताल कोटद्वार में करोड़ों की लागत से बने नये आईसीयू का उद्घाटन किया है। कहा कि 10 बैड के बना यह आईसीयू सभी सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा कोविड बैडों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। बेस अस्पताल में लगभग 60 बैड़ों की संख्या बढ़ाई जाएगी।  बेस अस्पताल में तीन करोड़ की लागत से बने आईसीयू वार्ड के उद्घाटन अवसर पर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने केंद्र और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोटद्वार बेस अस्पताल में बने इस आईसीयू सेंटर से स्थानीय जनता को अधिक सुविधाएं मिल पाएगी। बढ़ती कोरोना माहमारी को देखते हुए बहुत तेजी के साथ इस आईसीयू वार्ड का निर्माण किया गया है। ताकि कोविड 19 मरीज इसका लाभ ले सकें। कहा कि 10 बैड के इस आईसीयू के अलावा बेस अस्पताल में 100 बैैड, कौड़िया टीआरएस में 90 बैड कोविड 19 के मरीजों के लिए है। इसके अलावा दो होटलों को भी हायर किया गया है। इन होटलों में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ हर समय तैनात रहेगा और मरीजों को पूरी सुविधा मिलेगी। कोटद्वार में अलग-अलग स्थानों पर लगभग 500 बैड़ों की व्यवस्था बनाई जा रही है। ताकि कोविड 19 मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कोरोना माहमारी के बीच आक्सीजन को लेकर वन मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि देश में कई स्थानों पर आक्सीजन प्लांट इंस्टालेशन का कार्य चल रहा है। कोटद्वार में शीघ्र ही आक्सीजन प्लांट का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए वह कार्यदायी संस्था से लगातार संपर्क में बने हुए है। कहा कि किसी भी कोविड 19 मरीज को आक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार कोरोना माहमारी से रोकथाम के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। कोविड 19 की जानकारी के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार, पौड़ी अस्तपाल और श्रीनगर मेडिकल कालेज को कॉल सेंटर बनाये जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इन कॉल सेंटरों पर 24 घंटे एक चिकित्सक की तैनाती रहेगी। जो जनता को कोविड 19 संबंधी जानकारी उपलब्ध करायेंगे। कहा कि इस समय जिला प्रशासन, चिकित्सकों की टीम, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ कोविड मरीजों को सुविधा देने में लगा हुआ है। ताकि किसी मरीज को कोई भी असुविधा न हो। इस अवसर पर बेस अस्पताल के मैनेजर बलवीर सिंह रावत, कोविड 19 के नोडल प्रभारी डॉ. सुनील शर्मा, सुरेंद्र गुसाईं, सीपी नैथानी समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। 

You cannot copy content of this page