वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने किया पुल का लोकार्पण

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। डिग्री कालेज-मवाकोट मार्ग पर ग्वालगढ़ गदेरे में 1.82 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 30 मीटर डबल लेन मोटर पुल का लोकार्पण और शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने किया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से भाबर के गांवों का स्वरूप बदलेगा और भाबर तक आवाजाही सुगम हो सकेगी। उन्होंने कहा कि सुखरो पुल भी अगले तीन-चार माह में बनकर तैयार हो जाएगा। साथ ही मालन नदी में भी शीघ्र ही 300 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले दस दिनों में हल्दूखाता में तैयार विद्युत सब स्टेशन, कण्वाश्रम में जिला ‌योजना से निर्मित 5 पर्यटक आवास गृहों, कोल्हूचौड़ में निर्मित आवास गृहों और चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग का लोकार्पण किया जाएगा।

You cannot copy content of this page