उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह ने किया रक्तदान शिविर में प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें -


पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से शुक्रवार को एक वैडिंग प्वाइंट श्रीनगर में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर को ऑक्सीजन कांसंट्रेटर उपलब्ध कराये गये। इसके बाद मंत्री डॉ. रावत ने महिला पुलिस थाना श्रीनगर में संबंधित अधिकारियों के साथ ढिकालगांव पंपिंग पेयजल योजना से पेयजल कनेक्शन वितरण संबंधी बैठक ली और उप स्वास्थ्य केंद्र भट्टीसेरा का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करते हुए मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 40 युवक-युवतियों ने रक्तदान किया। रक्तदान से पूर्व सभी का कोविड-19 रेपिड टेस्ट करवाया गया। कहा कि एक माह में 100 से 150 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कहा कि मेडिकल कॉलेज श्रीकोट को 70 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर दिए जा चुके हैं। साथ ही उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर को मांग के अनुरूप अब तक कुल 10 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए। जिनमें 5 लीटर के 5 कांसंट्रेटर शुक्रवार को सीएमएस श्रीनगर को उपलब्ध कराए गए। कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के 10 पीएचसी और सीएचसी में जनरेटर उपलब्ध कराए गए। कहा कि हर स्तर पर गंभीरता के साथ कार्य किया जा रहा है। जिससे आम जनमानस को हर प्रकार का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की कमी पर कहा कि अस्पतालों में उपनल और अन्य माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। उन्होंने उप जिलाधिकारी और मेडिकल कालेज के प्राचार्य को निर्देशित किया कि 24 घंटे कोविड ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए कमरे आरक्षित किये जायें। डॉ. रावत ने महिला पुलिस थाना सभागार श्रीनगर में ढिकालगांव पंपिंग पेयजल योजना से पेयजल कनेक्शन वितरण के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में 30 जुलाई 2021 तक 100 प्रतिशत कनेक्शन देना सुनिश्चित करें। कहा कि कोविड-19 की स्थिति सामान्य होने पर कार्य और कनेक्शन देने में तेजी लाएं। क्षेत्र में गंदे पानी तथा समय से पानी न आने की शिकायत पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। मंत्री डॉ. रावत ने पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीएमएस डॉ. गोविंद पुजारी, उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट, सीओ श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, तहसीलदार सुनील राज, मंडल अध्यक्ष गिरीश पैंयूली, मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, मंडल प्रमुख अनुग्रह मिश्रा, सुधीर जोशी, विनीत पोस्ती सहित अन्य उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page