‘‘मिशन हौसला’’ पौड़ी पुलिस ने बीमार बुजुर्ग को सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल में किया भर्ती
-जरूरतमंद व्यक्ति को दिया ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हुई कार्यवाही
श्रीनगर। ‘‘मिशन हौसला’’ के तहत सोमवार को फिर से पौड़ी जिले की श्रीनगर कोतवाली पुलिस एक बीमार बुजुर्ग के लिए देवदूत बनकर आई। पुलिस ने एक 75 वर्षीय बुजुर्ग को पुलिस की सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस ने जनता की सहायता के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया है। इसके अलावा एक व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेंडर भी पुलिस की ओर से दिया गया है। जबकि श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में कोरोना गाइड का उल्लंघन करने वाले कई लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। जिले की पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में सभी थाना प्रभारी जरूरतमंदों की सहायता में लगे हुए हैं। सोमवार को डांग श्रीनगर निवासी योगंबर सिंह पुत्र दिलावर सिंह के परिजनों ने श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान से फोन पर संपर्क किया कि उन्हें अपने बीमार पिता को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने शीघ्र कार्यवाही करते हुए थाना परिसर में बीमार व्यक्तियों को ले जाने के लिए रखी गई सरकारी एंबुलेंस में पीपीई किट पहने पुलिस कर्मियों द्वारा बीमार बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बुजुर्ग के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि इसके अलावा सांस की परेशानी होने पर एक व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेंडर भी पुलिस की ओर से दिया गया है। बताया कि सोमवार को कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले कई लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि घर से अनावश्यक बाहर न निकले। आवश्यकता पड़ने पर मास्क पहनकर ही बाहर निकले। इसके अलावा सामाजिक दूरी का पालन करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें