विधायक महंत दिलीप रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव



कोटद्वार। अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के चुनाव प्रचार में गये लैंसडौन विधानसभा के विधायक महंत दिलीप रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद विधायक रावत होम आइसोलेट हो गए हैं। बेस चिकित्सालय कोटद्वार के कोविड नोडल प्रभारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि विधायक दिलीप रावत के चुनाव प्रचार से वापस आने के बाद ही उन्हें खांसी और फिर बुखार की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई। उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें