देहरादून में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन संपन्न, नौ राज्यों के सौ से ज्यादा प्रतिनिधियों ने लिया भाग

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। देहरादून में एक निजी होटल में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। महासम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दिया है। राष्ट्र को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए वैश्य समाज ने अग्रणी भूमिका निभाई है।


उन्होंने कहा कि मुगल काल में हिंदुओं पर अत्याचार हुए। हिंदुओं को धर्म परिवर्तन करने के लिए विवश किया गया। हिंदू समाज की कई जाति के लोगों ने धर्म परिवर्तन किया। परंतु वैश्य समाज ने मुगलों के अत्याचार सहे,परंतु धर्म परिवर्तन नहीं किया। अग्रवाल ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए वैश्य समाज का महान योगदान है। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।


अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि समाज सेवा के कार्य में वैश्य समाज सबसे आगे है। उन्होंने जाति जनगणना के समय वैश्य समाज के सभी लोगों से अपने नाम के आगे वैश्य लिखने की अपील की।
इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय वैश्य समाज उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गोयल ने कहा कि महासम्मेलन में उत्तर भारत के नौ राज्यों के सौ से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिन राज्यों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली,हरियाणा,चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पंजाब के प्रतिनिधि शामिल थे।
महासम्मेलन को अंतरराष्ट्रीय महामंत्री राजीव मित्तल, उत्तराखंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, प्रदेश सचिव दीपक सिंघल, युवा वैश्य महासम्मेलन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष लच्छू गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रमा गोयल आदि ने संबोधित किया।

महासम्मेलन में उठा प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे का मामला”
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में उत्तराखंड सरकार से इस्तीफा देने वाले कैबिनेट मंत्री रहे प्रेमचंद्र अग्रवाल का मुद्दा छाया रहा। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे प्रेमचंद्र अग्रवाल का मुद्दा बड़ी बेबाकी से उठाया। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद्र अग्रवाल को साजिश के तहत फंसाया गया और उन्हें इस्तीफा देने को मजबूर किया गया। हम लोगों को बड़ी मजबूती के साथ अग्रवाल जी का पक्ष रखना चाहिए था और समाज को इस मामले में बड़ा आंदोलन करना चाहिए था।
इस मुद्दे पर सुधीर कुमार गुप्ता की बात का सभी ने पुरजोर समर्थन किया। सुधीर गुप्ता ने कहा कि प्रेमचंद्र अग्रवाल उत्तराखंड में जन्मे है और यही बड़े हुए हैं और उनको कुछ लोग साजिश के तहत बाहरी व्यक्ति बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद उत्तराखंड में जन्मा हूं और मैंने राज्य के विकास के लिए कार्य किया है। कल हमें भी लोग साजिश के तहत बाहरी बताने लगेंगे।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कपिल अग्रवाल ने भी सुधीर कुमार गुप्ता के प्रेमचंद्र अग्रवाल का मुद्दा उठाए जाने का समर्थन करते हुए कहा कि समाज को इस मामले में और अधिक एकता दिखाते हुए प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र भेजने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि समाज की एकता ही उसकी शक्ति है।

You cannot copy content of this page