डेंगू मामले में मुंडलाना गांव की आई शून्य जांच रिपोर्ट, डेंगू नियंत्रण अभियान में हरिद्वार जिला अव्वल

–32 एलाइजा टेस्ट में कोई भी नहीं पाया गया पॉजिटिव
खबर डोज, हरिद्वार। हर सीजन में डेंगू के मामले में अव्वल रहने वाला हरिद्वार इस बार डेंगू नियंत्रण अभियान में अव्वल आया है। जिले में देहात से लेकर शहर तक डेंगू की दस्तक अंतिम कगार पर है। डेंगू रोग से ग्रसित मरीजों में से कोई भी मरीज जीवन की जंग नहीं हारा है, जिसका श्रेय स्वास्थ्य विभाग के डेंगू नियंत्रण अभियान चलाने वाली टीम को जाता है।

कब से चल रहा है डेंगू नियंत्रण अभियान
अगस्त से अक्टूबर माह तक 768 मरीजों को एलाइजा टेस्ट हुए हैं, जिसमें से मात्र 67 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सभी मरीज अब स्वस्थ्य हैं।

मुंडलाना गांव में मचा था डेंगू के डर का शोर, टेस्ट रिपोर्ट में मिला मात्र एक मरीज
नारसन ब्लॉक के मुंडलाना गांव में डेंगू बीमारी फैलने का शोर मचा था, लेकिन इसकी भनक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगी तो मामले की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर सभी लगभग 90 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। पहले दिन 58 तो दूसरे दिन 32 संदिग्ध मरीजों का एलाइजा टेस्ट हुआ, लेकिन मात्र एक मरीज डेंगू पॉजिटिव पाया गया। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सीएमओ हरिद्वार के दिशा निर्देशन में फॉगिंग और लार्वा नष्ट करने का कार्य तेज कर दिया। साथ ही घर-घर जाकर जनता को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया।
जिले में यहां जारी है शिविर
जिले के धारीवाला, शाहपुर और निहंदपुर में डेंगू नियंत्रण के लिए फॉगिंग अभियान और चिकित्सा शिविर जारी हैं। धारीवाला और शाहपुर में चिकित्सा शिविर में 260 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निहंदपुर में डेंगू स्वयंसेवकों ने 60-70 घरों में फॉगिंग के साथ-साथ लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई की है।
बोले हरिद्वार मुख्य चिकित्सा अधिकारी
सीएमओ डॉ. आर के सिंह ने बताया कि डेंगू नियंत्रण अभियान में हरिद्वार जिले की टीम पहले नंबर पर है। मुंडलाना गांव में डेंगू बीमारी का शोर मचा था, लेकिन 90 लोगों के एलाइजा टेस्टों में मात्र एक मरीज ही पॉजिटिव पाया गया है, जो अब स्वस्थ्य है। कहा कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा निर्देशन में डेंगू नियंत्रण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है, सभी टीमों की समय समय जिला मलेरिया अधिकारी सीएस कँसवाल स्वयं निगरानी कर रहे है। जिले में स्वास्थ्य विभाग की यह पहल डेंगू और अन्य रोगों की रोकथाम के लिए तेजी से जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें