नगर आयुक्त साहब एक नजर इधर भी देखिए: करोड़ों की लागत से बने HRDA स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और भल्ला स्टेडियम की फिजा बिगाड़ रहा सड़ांध मारता कूड़ा

खबर डोज, हरिद्वार। खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किया गया HRDA स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और भल्ला स्टेडियम आज नगर निगम की लापरवाही की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं। स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ठीक बगल में लगातार बढ़ते कूड़े के ढेर से उठ रही दुर्गंध ने पूरे क्षेत्र की फिजा खराब कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां इन खेल परिसरों से शहर के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद थी, वहीं अब यह इलाका डंपिंग ज़ोन में तब्दील होता दिखाई दे रहा है। कूड़ा न उठने का कारण नगर निगम कर्मियों की उदासीनता बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि नगर आयुक्त की ओर से सफाई व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।
खेल प्रेमियों की मानें तो दुर्गंध और गंदगी के बीच खिलाड़ी कैसे निर्बाध रूप से अभ्यास कर पाएंगे? कूड़े की वजह से संक्रमण फैलने और मच्छरों के बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय जनता ने नगर निगम से तत्काल सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो वे विरोध करने को मजबूर होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







