एनएच पर सीवर चेंबर बनाने को नगर निगम ने खोद दिया गड्डा, कभी भी हो सकती है कोई अप्रिय घटना

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। लगभग पिछले चार दिन से नगर निगम कोटद्वार के कार्यालय से लगे एनएच पर सीवर चेंबर बनाने को नगर निगम गड्डा खोद दिया, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी उस गड्डा में कोई कार्य नहीं किया गया है। जिससे वहां कभी भी कोई अप्रिय घटना होने का अंदेशा बना हुआ है।
दरअसल, नगर निगम कार्यालय लगे मुख्य मार्ग पर पानी भरने की समस्या होने के कारण वहां सीवर चेंबर बनाने के लिए एक बड़ा गड्डा खोदा गया है। गड्डा इतना बढ़ा खोदा गया है कि वहां से आवाजाही करने वाले दोपाहिया और चौपाहिया वाहन चालकों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। बारिश के मौसम के चलते उस गड्डा में खुदाई के अलावा कोई कार्य नहीं हो पाया है। इस गड्डे को खुदे हुए लगभग चार दिन हो गये हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग धुमाकोट के एई रमेश असवाल ने बताया कि सीवर चेंबर बनाने को लेकर इस गड्डे को नगर निगम कोटद्वार ने खोदा है, सीवर चेंबर बनने के बाद शीघ्र इसे बंद कर दिया जायेगा।

You cannot copy content of this page