सुर्खियों में नगर निगम हरिद्वार: जब कार्यालय परिसर में ही फैली हो गंदगी, शहर में जनता कैसे करेगी सफाई की उम्मीद, वायरल वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के सफाई दावों की हकीकत एक बार फिर सामने आ गई है। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए चल रहे अभियान का हाल यह है कि निगम अपने खुद के कार्यालय परिसर की सफाई तक नहीं कर पा रहा। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि निगम भवन के अंदर ही गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसी मार्ग से दैनिक रूप से निगम के वरिष्ठ अधिकारी गुजरते हैं, मगर गंदगी पर किसी की नजर नहीं पड़ती।

राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती से लेकर अब तक खबर डोज टीम लगातार शहर के विभिन्न हिस्सों में फैली गंदगी और कूड़ा प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर रही है। हमारी खबरों के बाद कई बार जिम्मेदार अधिकारी सफाई करने पहुंचे भी, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर साफ-सफाई के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत में कार्रवाई शून्य दिखाई देती है।

इससे पहले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कांगड़ा घाट पर कूड़े के ढेर की खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी, जिसके बाद नगर निगम हरकत में आया। बावजूद इसके शहर में सफाई व्यवस्था में कोई ठोस सुधार दिखाई नहीं दे रहा है।

नागरिकों का कहना है कि यदि नगर निगम अपने कार्यालय के आसपास ही सफाई नहीं रख पा रहा, तो पूरे शहर की स्वच्छता व्यवस्था कैसी होगी, यह आसानी से समझा जा सकता है। लोग अब सवाल पूछ रहे हैं— जब घर की दहलीज पर ही सफाई नहीं, तो बाकी शहर कैसे स्वच्छ होगा?

शहरवासियों ने नगर निगम से शहर को गंदगी से निजात दिलाने के लिए तत्काल और लगातार कार्रवाई की मांग की है।

अतिक्रमण में जब्त सामान से फैली है गंदगी
नगर निगम की ओर से चलाए जाने वाले अभियान के दौरान जब्त होने वाले समान को किसी स्टोर में नहीं बल्कि खुले में नगर निगम परिसर में ही रखा गया है। जो दूर से देखने पर कूड़े का ढेर और गंदगी लग रही है। जिससे अब बदबू भी आने लगी है।

You cannot copy content of this page