जनता इंटर कॉलेज में बच्चों को कोटद्वार मेयर और नगर आयुक्त ने किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025–26 के अंतर्गत महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में जनता इंटर कॉलेज, मोटाढांक, कोटद्वार में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को स्रोत पर कचरा पृथक्करण (सोर्स सेग्रीगेशन), कचरा न जलाने, कचरा जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों, कचरे को इधर-उधर न फेंककर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में ही डालने, आरआरआर सेंटर (रिड्यूस, रीयूज, रीसायकल) तथा इको ब्रिक्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्वच्छता का संदेश अपने घर एवं मोहल्ले तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे स्वच्छता के सबसे प्रभावी दूत होते हैं, जिनके माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
नगर आयुक्त पी.एल. शाह ने अपने संबोधन में शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सभी नागरिकों से सक्रिय योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग ठान लें तो कोटद्वार को भी इंदौर की तरह स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है। इसके लिए नागरिक दायित्व, अनुशासन एवं कचरे का सही प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक नागरिक अपने घर से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग कर नगर निगम के कूड़ा वाहन में ही डाले तथा कचरा जलाने जैसी हानिकारक प्रवृत्तियों पर पूर्णतः रोक लगाई जाए।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं से स्वच्छता जागरूकता से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी कराई गई, जिसमें सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप पेन प्रदान किए गए। इससे बच्चों में उत्साह एवं सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम के अंत में महापौर द्वारा सभी छात्र-छात्राओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रशेखर शर्मा, डॉ. महावीर सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य, एसबीएम कोऑर्डिनेटर प्रेम सागर, आरआरआर सेंटर की संचालिका श्रीमती सपना, आईईसी कोऑर्डिनेटर विक्रांत भंडारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page