नगर निगम कर्मियों और फायर सर्विस के जवानों ने भाबर क्षेत्र में किया सेनीटाइजेशन
-टैंकरों की कमी के चलते लेना पड़ा फायर सर्विस टैंकर का सहारा
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर मंगलवार को नगर निगम और फायर सर्विस के जवानों ने संयुक्त रूप से भाबर क्षेत्र के कलालघाटी, उदयरामपुर, दुर्गापुरी, सिम्मलचौड़ व कण्वाश्रम में सेनीटाइजेशन किया है। लगातार क्षेत्रीय जनता की शिकायतें आने पर मंगलवार को स्वयं नगर आयुक्त पीएल शाह ने सेनीटाइजेशन टीम के साथ मौके पर जाकर सेनीटाजेशन करवाया है। नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त पीएल शाह के दिशा निर्देैशन में मंगलवार को नगर निगम कर्मियों और फायर सर्विस के जवानों ने संयुक्त रूप से भाबर क्षेत्र के कई इलाकों में सेनीटाइजेशन किया है। नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि कई क्षेत्रों से सेनीटाइजेशन न होने की शिकायतें जनता की ओर की जा रही थी। जिसे देखते हुए नगर आयुक्त स्वयं नगर निगम कर्मियों और फायर सर्विस के जवानों के साथ सेनीटाइजेशन करने पहुंच गये। उन्होंने बताया कि नगर निगम के पास मात्र दो ही टैंकर है। एक टैंकर भाबर क्षेत्र तो दूसरा नगर क्षेत्र के लिए है। टैंकरों की कमी को देखते हुए सेनीटाइजेशन अभियान वृहद रूप से नहीं चल पा रहा था। मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के दिशा-निर्देशन में फायर सर्विस कोटद्वार से टैंकर लिया गया और उस टैंकर के माध्यम से भाबर क्षेत्र में वृहद सेनीटाइजेशन अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना माहमारी की दूसरी लहर के चलते जनता में कोरोना का भय व्याप्त है। कोरोना की रोकथाम के लिए नगर निगम के सभी वार्डों में लगातार नगर निगम की ओर से सेनीटाइजेशन का कार्य जारी है। उन वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, जिन वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हो रही है। सेनीटाइजेशन का कार्य लगातार जारी रहेगा। नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि कोरोना माहमारी से बचाव मात्र घर में बैठ कर ही हो सकता है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि घरों से अनावश्यक बाहर न निकले, घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहने। सभी लोग इस माहामारी के समय में सामाजिक दूरी का पालन करें। हाथों को बार-बार सेनीटाइज करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें