मास्क न पहनने पर नगर निगम की टीमें काटेंगी चालान
कोटद्वार। लगातार बढ़ती कोरोना माहमारी के संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम कोटद्वार भी सख्त हो गया है। अब मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए नगर निगम की दो टीमें चालानी कार्यवाही करेंगी। नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि कोरोना के एक बार फिर तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। इसके लिए सफाई निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करेगी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जनता से अपील करेगी। नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि मास्क न पहनने वालों के खिलाफ 100 रूपये से लेकर 500 रूपये तक का चालान काटा जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें