उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर से बड़ी खबर: पेशकार से नारसन बॉर्डर पर मारपीट, लूटपाट
-एक दरोगा समेत आठ पुलिस कर्मियों और पेशकार समेत पांच पर मुकदमा
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से आज बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। हरिद्वार कोर्ट के एक पेशकार के साथ नारसन बॉर्डर पर तैनात एक दरोगा और पुलिस कर्मियों के मारपीट और लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पेशकार की तहरीर पर पुलिस ने दरोगा समेत आठ पुलिस कर्मियों के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पेशकार समेत पांच लोगों पर भी सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस अधिकारियों ने गहन जांच के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नितिन अग्रवाल निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार जिला कोर्ट में पेशकार के पद पर तैनात हैं। पेशकार की ओर से दी तहरीर में बताया गया कि शुक्रवार की सुबह करीब 4:30 बजे वह अपनी कार में सवार होकर मेरठ से ज्वालापुर आ रहे थे। जैसे ही वह नारसन बॉर्डर पर पहुंचे तो वहां पर मौजूद एक दरोगा और सात पुलिस कर्मियों ने रोक लिया और चेकिंग करना शुरु कर दी। उन्होंने पुलिस कर्मियों को बताया कि वह हरिद्वार के रहने वाले हैं और उन्हें प्रदेश की सीमा में घुसने के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। साथ ही वह हरिद्वार जिला कोर्ट में पेशकार हैं। आरोप है कि इतना कहने पर पुलिस कर्मियों ने गाली गलौज करते हुए गिरेबान पकड़ लिया। साथ ही उन्हें जबरन कार से बाहर निकाल लिया। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उनके व कार में बैठे साथियों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उन्हें झूठे एनकाउंटर में मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का केस दर्ज कर लिया है। वहीं, इस मामले में एसआई भजराम चौहान की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई है। आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह वह नारसन बॉर्डर पर कांवड़ मेला फोर्स के साथ ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान एक सफेद रंग की कार आई और कार चालक ने गलत दिशा में गाड़ी को तेजी से भगाकर निकालने का प्रयास किया। उन्होंने और कांवड़ मेला फोर्स ने किसी तरह कार को रोका और आरटीपीसीआर रिपोर्ट व ई-पास दिखाने की बात कही। आरोप है कि कार में बैठे एक व्यक्ति ने उनके साथ गाली-गलौज कर दी और कोर्ट में पेशकार होने की धमकी दी। साथ ही पुलिस पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। पुलिस ने तहरीर के आधर पर पेशकार नितिन अग्रवाल, मंगल, शिवम मेहता, चंदन गर्ग व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें