एनसीबी का प्रशिक्षण शिविर संपन्न, कप्तान ने टिप्स के साथ टीम को दिया सम्मान

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। 21 अप्रैल से जनपद हरिद्वार में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से चलाए जा रहे 03 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर समापन किया गया।

शिविर समापन के दौरान एसएसपी ने एसपी विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण दे रही टीम के सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। जिससे नशा तस्करों को सजा दिलाने और उनकी नशा बेचकर कमाई गई संपत्ति को जब्त करने कार्यवाही सही तरीके से धरातल पर लागू हो।

प्रशिक्षण शिविर में N.C.B. टीम ने जनपद के अलग-अलग थानों से सम्मिलित हुए विवेचकों को बरामदगी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, जुटाए जाने वाले वैज्ञानिक/ भौतिक साक्ष्य एवं उन्हे कोर्ट में पेश किए जाने के तरीके के साथ ही नशा तस्करों के विरुद्ध गुंडा/ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए नशा बेचकर कमाई गई चल-अचल संपत्ति के जब्तीकरण के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। उक्त प्रशिक्षण में उपनिरीक्षक स्तर से लेकर पुलिस अधीक्षक रेंक के जनपद के लगभग 100 पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

समापन कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राईम/ट्रैफिक जितेन्द्र मैहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सहित जनपद में नियुक्त अन्य पुलिस ऑफिसर्स एवं N.C.B. टीम के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

NCB टीम में अधीक्षक विरेन्द्र सिंह, निरीक्षक मनोज बिष्ट, उप निरीक्षक कविन्द्र सिंह, अनुज कुमार, तसव्वुर अली, एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page