लापरवाही: ऐता-उमरैला मार्ग पर लाखों की लागत से बना पुश्ता धराशाई

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड की ओर से ऐता-उमरैला-चरेख मार्ग पर एक माह पहले पांच लाख की लागत से बनाया गया पुश्ता धराशाई हो गया। ऐसे में यहां वाहन दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। करीब एक वर्ष से बदहाल 22.40 किमी. ऐता-उमरैला मार्ग के डामरीकरण और पुश्तों के निर्माण के लिए दैवी आपदा मद से 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। विभाग ने मार्ग पर डामरीकरण से पहले पुश्तों का निर्माण कराया था। एक माह पूर्व विभाग ने उमरैला से ऐता पुल के बीच करीब पांच लाख रुपये की लागत से 13 मीटर पुश्ते का निर्माण कराया था, लेकिन पुश्ता निर्माण में गुणवत्ता की कमी होने के कारण पहली हल्की बरसात के बाद ही पुश्ता धराशाई हो गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य रवींद्र सिंह, इसलाम अली, प्रधान यशपाल सिंह ने विभाग पर लोगों के जीवन को खतरे में डालने का आरोप लगाया। कहा कि कोटद्वार-दुगड्डा के बीच हाईवे बंद होने पर इस मार्ग को विकल्प के रूप में उपयोग में लाया जाता है, लेकिन विभाग इस मुख्य मार्ग की देखरेख में लापरवाही बरत रहा है। विभागीय कार्यप्रणाली का आलम यह है कि पांच लाख रुपये की लागत से बनाया गया पुश्ता कुछ ही दिनों में गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुश्ता ढहने से मार्ग पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। शिकायत के बाद भी विभाग पुश्ता निर्माण की कार्रवाई नहीं कर रहा है।
पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड कोटद्वार के सहायक अभियंता योगेंद्र सिंह के अनुसार ऐता-उमरैला-चरेख मोटर मार्ग पर पुश्ता गिरने की जानकारी नहीं है। इसकी जांच कराकर, ठेकेदार से दोबारा पुश्ता निर्माण कराया जाएगा।

You cannot copy content of this page