डेंगू को लेकर नहीं बरती जाएगी लापरवाही, सोर्स रिडक्शन का कार्य शहर से लेकर देहात तक है जारी: बोले डीएम, यह बोले डीएम

हरिद्वार। जानलेवा डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग ने एडवांस में तैयारी शुरू कर दी हैै। इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा—निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार ने शहर से लेकर देहात तक सोर्स रिडक्शन का कार्य शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। पिछले वर्ष डेंगू के लिए हॉट स्पॉट बने क्षेत्रों पर पैनी नजर बनाएं रखे। इसके लिए सभी टीमों को तैयार कर लिया जाए। डेंगू को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाएं जाए, ताकि जनता इससे बचाव के लिए जागरूक रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉॅ. आर के सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष डेंगू के लिए हॉट स्पॉट बने देहात क्षेत्र के गांवों में इस बार स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर बनाएं रखेगा। इसके लिए पिछले माह 7 जुलाई से जागरूकता कार्य शुरू कर दिया गया है। डेंगू रोकथाम के लिए पूरे जिले भर में जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है। अभियान के तहत हर ब्लॉक में 2-2 वॉलिंटियर और सभी आशाओं को शहर से लेकर देहात तक तैनात किया गया है, जिसमें अर्बन हरिद्वार, अर्बन रूड़की समेत सभी ब्लॉकों में आशाओं को तैनात किया गया है। सभी वॉलिंटियरों को जागरूकता अभियान के टारगेट दिए गए हैं। इसके अलावा आशा कार्यकत्रियों पर पांच आशाओं को इनका प्रभारी भी बनाया गया है।
जिला मलेरिया अधिकारी सीएम कंसवाल ने बताया कि पिछले वर्ष देहात क्षेत्र में डेंगू के लिए हॉट स्पॉट बने गांवों में अभी से ही फॉगिंग शुरू करवा दी गई है। साथ ही इस बार विभागीय टीमों को देहात क्षेत्र पर पैनी नजर बनाएं रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। बताया कि इस होटल धर्मशालाओं में भी नजर रखी जाएगी। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर सिंह ने भी निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा समय—समय पर सीएमओ डॉ. आर सिंह के दिशा—निर्देशन में टीमों की ओर से किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया जाता है।
डेंगू से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें
डेंगू से बचने के लिए आपको अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। मुख्य रूप से इसके बचाव के लिए मच्छरों के काटने से बचें। इसके अलावा अपनी इम्युनिटी को मजबूत बनाए रखने की कोशिश करें। घर के आसपास जलजमाव न होने दें और रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें। अगर आपको बुखार के साथ तेज सिरदर्द हो रहा है, तो शरीर को आराम दें। अपने शरीर को हाइड्रेट करें, अधिक से अधिक पानी पीएं। पपीते के पत्ते डेंगू बुखार में बहुत लाभदायक होते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें