नवनिर्वाचित मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने किया कई वार्डो का दौरा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, देखिए वीडियो





कोटद्वार। सोमवार को नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने कोटद्वार के विभिन्न वार्डो में नगर निगम अधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
नवनिर्वाचित मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को गोखले मार्ग सब्जी मंडी, रिफ्यूजी कॉलोनी और पदमपुर का दौरा किया। उन्होंने यहां जनता से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नगर निगम जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
इस अवसर पर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, विनय भाटिया, महेश भाटिया, भाजपा नगर अध्यक्ष विकास मित्तल, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, असलम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें