खबर का असर: नगर निगम को आया तरस, कोटद्वार की हृदय स्थली झंडा चौक पर सजा 4 महीने बाद झंडा, देखिए वीडियो
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर की हृदय स्थली झंडाचौक पर नगर निगम कोटद्वार को 4 महीने बाद तरस आ गया है।
नगर निगम कोटद्वार ने आज झंडाचौक पर झंडे को सजा दिया है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व खबर डोज पर कोटद्वार की हृदय स्थली झंडा चौक पर झंडा ना लगे होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी जिसके बाद नगर निगम कोटद्वार ने खबर डोज की खबर का संज्ञान लेते हुए आज झंडा चौक पर झंडा लगा दिया है। झंडा लगाने वाले नगर निगम कर्मियों का कहना है कि अब 15 अगस्त को झंडा चौक पर नया झंडा लगाया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें