खबर का असर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उदयरामपुर में किये 76 रैपिड एंटीजिन टेस्ट, सात की रिपोर्ट आई पॉजीटिव

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के भीमसिंहपुर उदयरामपुर में शनिवार को एक ही दिन में पुत्र के बाद पिता की मौत की घटना हुई थी। जिसके बाद सोमवार को यह समाचार खबर डोज न्यूज वेबसाइट में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद सोमवार को पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा के दिशा-निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग कलालघाटी की टीम उदयरामपुर में पहुंची। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 76 लोगों के रैपिड एंटीजिन टेस्ट किए हैं। जिनमें से 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी के फार्मासिस्ट इंचार्ज राकेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा के निर्देश पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उदयरामपुर क्षेत्र में 76 लोगों का रैपिड एंटीजिन टेस्ट किया है। जिसमें 7 लोगों की रैपिड एंजीजिन टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पॉजीटिव आए सात लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हालत ठीक देखते हुए कोविड किट देकर होम आईसोलेट कर दिया है। उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजिन टेस्ट की रिपोर्ट मात्र पांच मिनट में आ जाती है, जिसके चलते कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हुई है। बता दें कि शनिवार को कलालघाटी क्षेत्र के भीमसिंहपुर उदयरामपुर में एक घर से जवान बेटे की अर्थी को आस-पड़ोस और रिश्तेदार कंधा देने नहीं आये तो तब मात्र परिवार के चार लोगों ने कार में शव लाकर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया था। अंतिम संस्कार करने के बाद घर पहुंचे तो देखा कि उसके पिता की भी मौत हो गई थी। परिवार के ये चारों कंधे फिर पिता का शव लेकर मुक्तिधाम पहुंचे थे। जहां उन्होंने पिता का भी अंतिम संस्कार किया था। दरअसल इस गांव में एक शादी हुई थी। शादी में शामिल इन दो पिता-पुत्र के अलावा चार और लोगों की भी मौत हो गई थी। इन लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं किया गया था, लेकिन बीमारी के बाद इन लोगों की मृत्यु हुई है। भीमसिंहपुर उदयरामपुर कोटद्वार निवासी 37 वर्षीय युवक जो पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था। गत शनिवार 15 मई को सुबह उसने अंतिम सांस ली। कोरोना संक्रमण के भय से आस-पड़ोसी, नाते रिश्तेदार भी पिता-पुत्र के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए। परिजनों ने बमुश्किल कार से शव को कोटद्वार स्थित मुक्तिधाम पहुंचाकर अंतिम संस्कार किया। जैसे ही परिजन युवक का अंतिम संस्कार कर घर लौटे तो दिन में युवक के पिता का भी निधन हो गया था। पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि उदयरामपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कोरोना संबंधी रैपिड एंटीजिन टेस्ट किया है। जिसमें 7 लोग पॉजीटिव निकले हैं। पॉजीटिव आए लोगों की हालत सामान्य देखते हुए उन्हें कोविड किट देकर होम आईसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में दुगड्डा ब्लॉक के कोविड प्रभारी डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल, टीआरएस कौड़िया में तैनात डॉ. राकेश सारंग, पीपीई किट पहने लैब टैक्नीशियन अंकित खैरवाल, एएनएम लता भंडारी, सुनीता नेगी, आशा सुपरवाइजर पूनम, आशा कार्यकत्री ममता डबराल शामिल थे। 

You cannot copy content of this page