सीएम की घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी:डीएम

ख़बर शेयर करें -


चमोली। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने लोनिवि के सभी डिविजनों को  मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिले के विकास तथा जनता की सुविधा के लिए सड़क निर्माण संबधी जो भी घोषणाएं की गई है। उनको प्राथमिकता पर रखते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सीएम घोषणाओं के नए प्रस्ताव जो शासन को नही भेजे गए है उन पर शीघ्र सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें और जो प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है उनके प्रभावी अनुश्रवण के लिए उच्चाधिकारियों एवं शासन के विभागीय अधिकारियों से संपर्क करें। कहा कि जनहित में की गई सीएम घोषणाओं को धरातल पर उतारना हम सबका नैतिक दायित्व है। जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।  
जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि जो सड़के विवाद के कारण लंबित है उनके निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधियों तथा एसडीएम के सहयोग से स्थानीय लोगों से वार्ता कर शीघ्र विवाद को सुलझाए। जो योजनाएं स्वीकृत हो गई है उनकी निविदा की कार्रवाई करते हुए शीघ्र धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे है उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और निर्धारित समय पर निर्माण कार्यो को पूरा करना सुनिश्चित करें। मींग गधेरा मोटर मार्ग पर 14 अप्रैल तक निविदा कार्य पूरा न करने पर जिलाधिकारी नाराजगी जाहिर करते हुए लोनिवि थराली को फटकार लगाई गई। अधिशासी अधियंता थराली ने अवगत कराया कि मींग गधेरा मोटर मार्ग की निविदा 20 अप्रैल करा दी गई है। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी डिविजनों में मुख्यमंत्री घोषणाओं के अन्तर्गत सभी प्रकरणों की गहनता से समीक्षा की और लोनिवि को घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।  
बैठक में डीएफओ आशुतोष सिंह, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल, ईई लोनिवि डीएस रावत सहित लोनिवि के कर्णप्रयाग, थराली, गौचर, गैरसैंण एवं अन्य डिविजनों के अधिशासी अभियंता उपस्थित थे।  

You cannot copy content of this page