दूसरे दिन भी गोखले मार्ग में नहीं लगने दी गई ठेहलियां, झंडाचौक पर खड़ी रही ठेहलियां

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोरोना माहमारी की रोकथाम के लिए स्थानीय पुलिस और नगर निगम की टीमें अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही कर कोविड कफ्र्यू के साथ-साथ कोरोना गाडइलाइन का पालन करा रहा है। नगर का सबसे व्यस्तम गोखले मार्ग है, जहां सब्जी और फल फ्रूट लेने वाले को सबसे अधिक भीड़ लगी रहती थी। उस गोखले मार्ग से सब्जी-फल फ्रूट की ठेली और फड़ को हटाकर पटेल मार्ग पर लगा दिया है। इसके अलावा अब झंडाचौक पर सब्जी और फ्रूट की ठेलियां लगने लगी है। 

दो दिन पूर्व गोखले मार्ग में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती देख स्थानीय पुलिस प्रशासन और नगर निगम की ओर से गोखले मार्ग में की गई कार्यवाही पर नगर की जनता ने सराहना की है। इसके लिए पुलिस की ओर से गोखले मार्ग में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अपने वाहन से लाउडस्पीकर के माध्यम से एलाउंमेंट करते हुए ठेली और फड़ वालों को गोखले मार्ग से हटने की हिदायत दी गई थी। साथ ही साथ दोपाहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित कर दिया गया था। उसी दिन दोपहर दो बजे के बाद पुलिस प्रशासन और नगर निगम कर्मियों ने बैरिकेटिंग और बल्लियां लगाकर गोखले मार्ग को जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिये गए। जिसके बाद अब कोई भी दोपाहिया वाहन गोखले मार्ग में प्रवेश नहीं कर पा रहा है और न लोगों की अधिक  भीड़ हो पा रही है। नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि गोखले मार्ग से हटने के बाद स्थानीय झंडाचौक पर लग रही सब्जी, फल-फू्रट की ठेहलियों पर यदि भीड़ लगती दिखाई दी तो उन्हें वहां से भी हटाकर पटेल मार्ग की ओर शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। 

You cannot copy content of this page