नौकर का सत्यापन न कराना स्कूटी मालिक को पड़ा महंगा, स्कूटी समेत श्रीनगर गढ़वाल से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस, आरोपी पौड़ी जिले का है निवासी




हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में लगातार पुलिस की ओर से जनता को बाहरी लोगों के सत्यापन कराने को लेकर जागरूक किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं। जिसका खामियाजा स्कूटी मालिक को सकती चोरी होने के बाद भुगतना पड़ा।
पुलिस के मुताबिक पिछले वर्ष 29 अगस्त को नमवीन गुप्ता निवासी कैलाश अपार्टमेन्ट हिमगिरी कॉलोनी ने थाना कनखल में दी तहरीर में बताया कि एक सप्ताह पूर्व उनके द्वारा एक व्यक्ति को नौकरी पर रखा था जो मेरी स्कूटी को चोरी कर ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरी की धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया।
खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सैकडों सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए ठोस सुरागरसी पतारसी कर स्कूटी चोरी के आरोपी को श्रीनगर पौडी गढ़वाल से चोरी की स्कूटी के साथ दबोचा गया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम राहुल पुत्र दानबीर सिहं निवासी ग्राम ग्वाड, कुलासु पाटीसैंण जिला पौडी गढवाल बताया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें