भगवानपुर में हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा में हो गया बवाल, देखिये वीडियो
रुड़की। हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव से अफरा तफरी मच गई। दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। विवाद की सूचना आसपास के गांवों तक फैल गई। सूचना पर थाने से भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया।
भगवानपुर कस्बे के गांव डाटा जलालपुर में शनिवार शाम को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा मंदिर से होकर गांव से से गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि इस बीच शोभायत्रा दूसरे पक्ष के मोहल्ले से गुजरी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने शोभायात्रा में बज रहे भजनों को बंद करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने शोभायात्रा पर पथराव शुरू कर कर दिया। पथराव में 7 से 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। गांव के जिम्मेदार लोगों ने मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। सूचना पर भगवानपुर थाना ने से भारी फोर्स मौके पर पहुंची और भीड़ पर लाठियां भांजकर तितर-बितर किया। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि शोभायात्रा में भजन बंद करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई है। अब भी मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें