दो पौड़ी और एक कोटद्वार के व्यापारी को नोटिस, कोटद्वार में बिना कार्यालय के चल रहा है खाद्य विभाग
कोटद्वार। खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले में तीन किराना व्यापारियों के खाद्य नमूने मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किया है। इसमें पौड़ी के दो व कोटद्वार का एक व्यापारी शामिल है।
विभाग ने इन नमूनों की जांच होली पर्व के दौरान की थी। उधर, हैरान होने वाली बात यह है कि कोटद्वार में खाद्य सुरक्षा विभाग का कार्यालय तक नहीं है।
जिला अभिहित अधिकारी अजब सिंह रावत ने बताया कि विभाग ने जिले के पौड़ी, कोटद्वार आदि जगहों से कुल 122 नमूने जांच के लिए सेंट्रल लैब भिजवाए। जिसमें मसालों के केवल तीन नमूने मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए। इसके लिए किराना व्यापारियों को नोटिस जारी करते हुए फिर से खाद्य सैंपल जांच के लिए भेजने को कहा गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कोटद्वार संदीप मिश्रा ने बताया कि विभाग की ओर से कोटद्वार में कोई कार्यालय नही खोला गया है। पौड़ी कार्यालय से ही सभी कार्यवाही होती है। कोटद्वार क्षेत्र में कार्यवाही के बाद वह यहां से रवाना हो जाते हैं, लेकिन यह बात गले से नीचे नहीं उतर रही है। यहां यह बता दें कि पौड़ी जिले में कोटद्वार बड़ा शहर माना जाता है। कोटद्वार में सबसे अधिक बड़े और छोटे छोटे रेस्टोरेंट है। जहां खाद्य सुरक्षा विभाग मात्र त्योहारी सीजन में सैंपलिंग की कार्यवाही कर अपने कार्यों की इतिश्री कर लेते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें