अब चौकी इंचार्ज समेत पांच पर लगा मारपीट और धमकी देने का आरोप
हरिद्वार। कनखल निवासी गोपाल ने जगजीतपुर चौकी प्रभारी और एक महिला सहित चार लोगों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में गोपाल ने बताया कि बीते 19 अक्तूबर की सुबह जगजीतपुर चौकी में बुलाया गया था। जहां जगजीतपुर के ही एक महिला सहित चार लोग मौजूद थे। उन्होंने उस पर झूठा धमकी देने का आरोप लगाया और 20 अक्तूबर एक मुकदमा दर्ज कर दिया। इससे पहले 19 अक्तूबर को सभी लोगों की मौजूदगी में चौकी प्रभारी ने उन लोगों के साथ मिलकर उसे पीटा और पुलिस कर्मियों पर उसकी तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे को वापस लेने की धमकी दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

