अब दरोगा की वर्दी पर डाला हाथ, तोड़ दिए वर्दी के बटन, कर डाली अभद्रता, मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

– थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी की अभद्रता

देहरादून। थाना सेलाकुई में पूर्व सैनिक समेत कुछ लोगों ने रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक की वर्दी पर हाथ डालकर अभद्रता की। घटना के दौरान पुलिस उपनिरीक्षक की वर्दी के बटन तोड़ते हुए उन्हें जातिसूचक शब्द कहे गए। थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की गई। पुलिस के समझाने-बुझाने पर भी ये लोग शांत नहीं हुए। उपनिरीक्षक की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। सेलाकुई थाने के रात्रि अधिकारी दारोगा अनित कुमार ने तहरीर में बताया कि शनिवार की रात करीब सवा दस बजे उन्हें राजवंश तिवारी ने सूचना दी कि राजारोड पर भागीरथी फेस-1 में दो लड़के और एक लड़की पकड़े गए हैं।

सूचना पर थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आदित्य, जीत और एक लड़की को पुलिस सुरक्षा के दृष्टिगत थाने ले आए। इनके पीछे निरंजन चौहान, राजवंश तिवारी, उनके पुत्र और अन्य करीब 8-10 व्यक्ति थाने पहुंचे। पुलिस के समझाने के बावजूद वे शांत नहीं हुए और थाने में हंगामा किया। उपनिरीक्षक अनित कुमार के मुताबिक आरोपितों ने उनकी वर्दी के बटन तोड़ दिए और उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।

You cannot copy content of this page