अब हो सकती है रेलवे स्टेशन के बाहर बेतरतीब खड़े ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों को बैठाने की होड़ में ऑटो ऐसे खड़े हो जाते हैं कि उनके चालकों को नियम और कानून का बिल्कुल डर न हो। जिसके चलते वहाँ हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है।

यहाँ यह बताते चले कि सोमवार को नगर कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने अभियान चलाकर 40 ई रिक्शा और ऑटो को सीज कर दिया था।

आज मंगलवार को ठीक वही स्थिति रेलवे स्टेशन के बाहर देखने को मिली। ऑटो और ई रिक्शा के बेतरतीब खड़े होने से वहाँ कई घंटों जाम लगा रहता है। जहाँ एक ओर पुलिस की ओर से समय समय पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन नियम कानूनों को ताक पर रखकर ये ऑटो चालक रेलवे स्टेशन के बाहर बेतरतीब ढंग से खड़े हो जाते हैं। आज हरियाणा के रोहतक से हरिद्वार आये पर्यटक विजय सिंह का कहना है कि यहाँ वह तीन बार आ चुके हैं, लेकिन यहाँ रेलवे स्टेशन के बाहर हमेशा जाम रहता है। यहाँ पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती नही दिखाई जाती है। जिससे इन ऑटो चालकों की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से जल्द ही जाम के झाम से निजात दिलाने की मांग की है।

You cannot copy content of this page