अब इंस्पेक्टर और दरोगा के सामने कैंटीन कर्मी को हेड कांस्टेबल ने जड़े दो थप्पड़
–पौड़ी जिले में भी दरोगा ने मारा था थप्पड़, एसएसपी ने कर दिया लाइन हाजिर
हल्द्वानी। उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों की दबंगई थमने का नाम नही ले रही है। लगातार आम आदमी से मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। पौड़ी जिले में भी दरोगा के युवक को थप्पड़ मारने का मामला प्रकाश में आने के बाद एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद हल्द्वानी में थप्पड़ कांड से हेड कांस्टेबल सुर्खियों में आ गया है।
शहर कोतवाली परिसर स्थित कैंटीन के एक कर्मचारी की एक पुलिस कर्मी की थप्पड़ मारने की घटना सामने आयी है। कैंटीन संचालक ने पुलिस कर्मी की हरकत पर नाराजगी जतायी है। अलबत्ता मामले में पुलिस में लिखित शिकायत नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि चाय लाने में देरी होने की वजह से पुलिस ने कैंटीन कर्मी को थप्पड़ मारा। पुलिस कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी हैड़ाखान निवासी दीपक बिष्ट के मुताबिक सोमवार सुबह पुलिस के एमटी कार्यालय में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने फोन पर चाय का आर्डर दिया। कैंटीन में ग्राहक अधिक थे, इसलिए चाय लेकर जाने में विलंब हुआ। जब वह चाय लेकर कार्यालय में पहुंचा तो हेड कांस्टेबल ने उसे कार्यालय में मौजूद एक इंस्पेक्टर और दरोगा के सामने दो थप्पड़ जड़ दिए। कर्मचारी को थप्पड़ जड़ने पर कैंटीन संचालक का कहना है कि कर्मचारी को थप्पड़ मारने का अधिकार हेड कांस्टेबल के पास नहीं है। अगर गलती हुई थी तो कर्मचारी को समझाया जा सकता था। इस मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें