अब आप भी निभा सकते हैं ट्रैफिक पुलिस की भूमिका, पढ़िए, कौन सी ऐप करनी होगी अपने फोन में इंस्टाल

ख़बर शेयर करें -


-यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जनता कर सकेगी इस ऐप के जरिए कार्यवाही
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार यातायात पुलिस लगातार स्मार्ट होती जा रही है। नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए एक ट्रायल प्लान लागू करने के बाद अब यातायात पुलिस ने जनता को उनकी भूमिका निभाने का मौका दिया है। जनता अपने फोन में एक एप्लीकेशन इंस्टाल करके यह भूमिका निभा सकती है।  
दरअसल, यातायात निदेशालय उत्तराखंड ने इस बार जनता को ट्रैफिक पुलिस की भूमिका निभाने का मौका दिया है। कोटद्वार यातायात निरीक्षक शिव कुमार का कहना है कि यातायात निदेशालय उत्तराखंड की ओर से जनता को जागरूक करने के लिए ‘‘ट्रैफिक आई’’ नाम से एक ऐप बनाई गई हैं। जो हर कोई व्यक्ति अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टाल कर सकता है। इस ऐप के जरिए जनता शहर में नो पार्किंग में खड़े वाहनों की फोटो खींचकर समय और स्थान अंकित कर सकता है। जिसके बाद यातायात पुलिस वाहन स्वामी के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करेगी। इसी तरह वाहन चलाते समय फोन का उपयोग करने, बिना हेलमेट, तीन सवारी वाहन चलाने वालों के खिलाफ की जा सकती है। यातायात निरीक्षक शिव कुमार ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि ‘‘ट्रैफिक आई’’  ऐप अपने फोन में डाउनलोड कर इस तरह के वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करने में यातायात पुलिस का सहयोग करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी का कहना है कि यातायात पुलिस की ओर से बनाई गई ‘‘ट्रैफिक आई’’  ऐप जनता के लिए बहुत अच्छी ऐप है और इससे यातायात पुलिस को भी मदद मिल सकेगी। हाल ही में यातायात व्यवस्था दुरस्त करने के लिए कोटद्वार यातायात पुलिस को क्रेन भी दी गई है। इस क्रेन के जरिए ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही होगी, जो नगर में बेतरतीब खड़े होते है या फिर नो पार्किंग में खड़े होते हैं।    

You cannot copy content of this page