उद्देश्य (KYB): 119 मरीजों ने लिया चरक पैथोलॉजी की मुख्य लैब में टेस्ट योजना का लाभ, देखिए वीडियो
-10 रूपये की रजिस्ट्रेशन फीस के साथ हिमोग्लोविन, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल में से एक टेस्ट फ्री
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर में खुली चरक पैथोलॉजी की मुख्य लैब में शनिवार को मरीजों के लिए 10 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस के तीन टेस्टों (हिमोग्लोविन, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल) में से एक टेस्ट निःशुल्क किए जाने को लेकर शिविर लगाया गया।
दो दिवसीय शिविर के पहले दिन मरीजों के लिए सभी प्रकार टेस्टों के लिए भारी छूट रखी गई है। जिसमें 119 मरीजों ने अपने टेस्ट भारी छूट में कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया।
चरक पैथोलॉजी के मुख्य संचालक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि यह शिविर कोटद्वारवासियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए लगाया गया है। इस तरह के शिविर समय-समय पर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से अधिक आयु वालों को वर्षभर या फिर हर छह माह में अपना बॉडी चैकअप कराना चाहिए। शरीर में यदि कोई बीमारी होती है तो उसका समय से उपचार करा सकते हैं। उन्होंने (KYB) का उद्देश्य बताते हुए कहा कि KNOW YOUR BODY है। इसका मतलब है कि अपने शरीर के बारें में जनिए। चरक पैथोलॉजी लैब का लोगों को स्वास्थ्य रखने का उद्देश्य है और वह समय-समय पर अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेगा। शिविर में चरक पैथोलॉजी की टीम में अमित कुमार, सपना भारती, मो. जब्बार, रामधन सिंह, फैजा, तनवीर चौधरी, डॉ. शोएब शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें