ओएलएफ ने सीएम राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिया 2 लाख का चेक

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। रविवार को ऑप्टो इलेक्ट्रानिक्स फैक्ट्री (ओएलएफ) ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट कर सीएम राहत कोष के लिए दो लाख रूपये का चेक प्रदान किया है। सीएम तीरथ सिंह रावत से भेंट के दौरान फैक्ट्री के जीएम शरद कुमार यादव ने उन्हें मेडिकल उपकरणों की रिपेयरिंग में प्रदेश का हर संभव मदद दिये जाने की बात कही है।  मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि कोविड के दौरान राज्य को समाज के हर वर्ग से सहयोग मिल रहा है। अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने मेडिकल उपकरणों की रिपेयरिंग के लिए राज्य सरकार को हर संभव मदद देने के लिए जीएम ओ.एल.एफ का आभार व्यक्त किया। जीएम शरद यादव ने कहा कि कोविड के दौरान राज्य की सहायता के लिए वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य मेडिकल उपकरणों की रिपेयरिंग मुफ्त में की जाएगी। इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवनीश कांत, सचिव इंटक यूनियन देव सिंह पंवार, सचिव इंप्लॉयज यूनियन उमा शंकर, अध्यक्ष बहुजन समाजवादी श्रम सभा सुरेश वालियान, अनीता यादव आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page