श्रावण के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में दिनभर चला जलाभिषेक

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। श्रावण मास के पहले सोमवार को हरिद्वार स्थित प्राचीन श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के सुबह से ही भोलेनाथ के दर्शनों और जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतारें मंदिर परिसर में लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने आस्था और भक्ति भाव से महादेव का जलाभिषेक कर श्रावण सोमवार का पुण्य प्राप्त किया।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने इस अवसर पर बताया कि इस स्थान का धार्मिक महत्व अत्यंत पावन है। धार्मिक मान्यता है कि माता पार्वती ने इसी स्थान पर बेल के वृक्ष के नीचे बैठकर 3000 वर्ष तक कठोर तपस्या की थी। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव प्रकट हुए और उन्हें वरदान स्वरूप पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वचन दिया।

मंदिर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक प्राचीन कुंड भी विशेष आस्था का केंद्र है। मान्यता है कि माता पार्वती इसी कुंड में स्नान करती थीं। शास्त्रों में उल्लेख है कि यदि अविवाहित कन्याएं इस कुंड में श्रद्धा से स्नान करती हैं, तो उन्हें शीघ्र ही योग्य वर की प्राप्ति होती है। वहीं, जो महिलाएं संतान प्राप्ति की कामना करती हैं, उन्हें भी इस कुंड में स्नान कर सच्चे मन से पूजन करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।

मंदिर के व्यवस्थापक दिगम्बर सतीश वन ने बताया कि आज सुबह से ही दूर-दूर से आए भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। कांवड़ लेकर आए शिवभक्तों ने गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक किया। मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मिलकर श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था की।

You cannot copy content of this page