पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। तहसील चौबट्टाखाल के अंतर्गत ग्राम गौखंड में आबकारी विभाग कोटद्वार और राजस्व विभाग चौबट्टाखाल की संयुक्त टीम ने एक घर में दबिश दी है। टीम ने घर में रखे शराब बनाने वाले उपकरणों को मौके पर नष्ट कर दिया और वहां 20 लीटर अवैध कच्ची शराब भी मिली है। टीम ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज कर दिया है।
आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने बताया कि गुरूवार को तहसील चौबट्टाखाल के अंतर्गत गौखंड गांव में एक घर में दबिश दी गई है। जहां हरीश चंद्र के घर से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब मिली है। टीम ने इस दौरान वहां रखे 55 किलो लहन और शराब बनाने वाले उपकरणों को मौके पर नष्ट किया है। टीम में राजस्व निरीक्षक चौबट्टाखाल राम किशोर ध्यानी, उपनिरीक्षक चौबट्टाखाल अरूण कुमार, आबकारी विभाग के कांस्टेबल अजब सिंह, विकास रावत, विकास नैथानी, कांदबरी, प्रमोद कुमार और संगीता सिंह शामिल थे।

You cannot copy content of this page