पुलिस सीसीटीएनएस का एक दिन का डाटा साइबर हमले में गायब

ख़बर शेयर करें -


देहरादून। उत्तराखंड में साइबर अटैक हुआ, उस वक्त डिजास्टर रिकवरी की जिम्मेदारी संभाल रहा आईटीआई लिमिटेड सीसीटीएनएस के डाटा का बैकअप ले रहा था। अचानक सीसीटीएनएस पर साइबर हमले की जानकारी मिली तो बैकअप का काम अटक गया।

साइबर हमले में उत्तराखंड पुलिस के क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) का एक दिन का डाटा गायब हो गया है। अब तक केवल इसमें से एफआईआर का डाटा ही रिकवर हो पाया है।

बाकी की तलाश में एजेंसियां जुटी हैं। सूत्रों के मुताबिक, जब प्रदेश में साइबर अटैक हुआ, उस वक्त डिजास्टर रिकवरी की जिम्मेदारी संभाल रहा आईटीआई लिमिटेड सीसीटीएनएस के डाटा का बैकअप ले रहा था। अचानक सीसीटीएनएस पर साइबर हमले की जानकारी मिली तो बैकअप का काम अटक गया।

आईटीडीए ने पूरा बैकअप लेने के बाद सीसीटीएनएस चला दिया, लेकिन एक अक्तूबर का डाटा सिरदर्द बना हुआ है। बताया जा रहा कि एक अक्तूबर का एफआईआर, चार्जशीट सहित समेत पूरा डाटा गायब हो गया था।

इसमें से अभी तक केवल एफआईआर का डाटा बैकअप मिल पाया है। बाकी के लिए सभी एजेंसियां जुटी हुई हैं। सचिव आईटी नितेश झा का कहना है कि अभी बैकअप की प्रक्रिया जारी है। एफआईआर का बैकअप मिल चुका है।

You cannot copy content of this page