एक लैब, शहर में तीन कलेक्शन सेंटर, तीन वर्ष पहले कोटद्वार पुलिस ने भी की थी पैथलोजी लैब पर सीलिंग की कार्रवाई, देखिए पुरानी वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में यूं तो सीएमओ प्रवीन कुमार के दिशा निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है, लेकिन कार्रवाई ठंडी पड़ने पर फिर से पैथलोजी लैब संचालक अपनी मनमानी शुरू कर देते हैं।

कोटद्वार में कई पैथलोजी लैब चल रही है, लेकिन एक लैब को छोड़कर किसी भी लैब के कलेक्शन सेंटर नही बने हुए हैं। आपको यह बता दें कि कलेक्शन सेंटर और पैथलोजी लैब के नियम अलग हैं। दोनों के लिए अलग-अलग अनुमति लेनी होती है। सीएमओ पौड़ी प्रवीन कुमार ने बताया कि यदि कोई बिना अनुमति के पैथलोजी लैब का कलेक्शन सेंटर चला रहा है, तो वह पूर्ण रूप से गलत है। कहा कि जल्द ही टीम भेजकर पूरे मामले को जांच की जाएगी, साथ ही कलेक्शन सेंटर के अनुमति न होने कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

You cannot copy content of this page