पुलिस को खुली चुनौती: रेट्रो साइलेंसर पर कार्रवाई के बीच वकील साहब का वीडियो वायरल, कानून से ऊपर होने का संदेश?, देखिए वीडियो

खबर डोज, हरिद्वार। रॉयल एनफील्ड बुलेट के रेट्रो साइलेंसर को लेकर हरिद्वार पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है, लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सवालों की नई बहस छेड़ दी है। वीडियो में खुद को वकील बताने वाला युवक पुलिसकर्मियों के सामने खड़ा होकर अपने रेट्रो साइलेंसर लगे वाहन का चालान काटने की खुली चुनौती देता नजर आ रहा है। हालांकि हरिद्वार पुलिस की भी स्वयं रेट्रो साइलेंसर वाली बुलेट वाहनों की वीडियो वायरल हुई थी, जिसकी कार्रवाई भी अभी ठंडे बस्ते में है। जिसका वीडियो भी समाचार के सबसे नीचे देखा जा सकता है।
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में युवक बड़े गर्व से कहता है, “यह खड़े हैं सीपीयू वाले! और यह रहे वकील साहब! यह रहा साइलेंसर… काट देंगे क्या चालान? इसे कहते हैं पावर! पढ़ो और वकील बनो!” यह बयान सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं को जन्म दे रहा है। कई यूजर कह रहे हैं कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह वकील ही क्यों न हो।
बीते कुछ दिनों से हरिद्वार पुलिस रेट्रो साइलेंसर हटाने और चालान काटने की कार्रवाई में जुटी हुई है। ऐसे साइलेंसरों की तेज आवाज न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाती है बल्कि राहगीरों और मरीजों को भी परेशान करती है। पुलिस की यह मुहिम शहर में सराही भी जा रही है, लेकिन यह वीडियो इस अभियान के बीच पुलिस के अधिकारों और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने लगा है।
नागरिकों का कहना है कि कानून को चुनौती देना खुद में अपराध है। वकील होने का हवाला देकर पुलिस को डराने या कानून से ऊपर होने का संदेश समाज में गलत संदेश प्रसारित करता है।
अब देखना यह होगा कि क्या वकील साहब की यह “पावर” कानून के सामने टिक पाएगी, या फिर पुलिस अपने रेट्रो साइलेंसर अभियान को और भी सख्ती से आगे बढ़ाएगी? शहरवासियों की निगाहें अब पुलिस की आगामी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
हरिद्वार पुलिस की वायरल वीडियो

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें




सुर्खियों में नगर निगम हरिद्वार: जब कार्यालय परिसर में ही फैली हो गंदगी, शहर में जनता कैसे करेगी सफाई की उम्मीद, वायरल वीडियो 

दावों की खुली पोल: अब घाटों की पारी भी नगर निगम पर भारी, कांगड़ा घाट और आसपास लगा कूड़े का अंबार, वीडियो वायरल