बिजनौर में खुली मौलीकुलर आरटीपीसीआर लैब, अनुमति मिलने के बाद कोटद्वार में भी खुलेगा लैब का कलेक्शन सेंटर
कोटद्वार/बिजनौर। जिला बिजनौर के विवेक मल्टी स्पेशलिटी एंड वैलनेस सेंटर के कैंपस में आज मौली कूलर आरटी पीसीआर लैब एनएबीएल और आईसीएमआर की अनुमति के बाद खुल गई है।
लैब के डायरेक्टर डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि मौली कूलर लैब का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने किया है। अपने संबोधन में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए अधिक टेस्टिंग जरूरी है जितने अधिक से अधिक टेस्ट होंगे उतनी ही जल्दी इस महामारी पर रोक लग सकेगी। इस लैब को एनएबीएल और आईसीएमआर ने भी अपनी अनुमति दे दी है। लैब डायरेक्टर डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि आज खुली लैब में 4 सैंपल लिए गए है। इस लैब का कलेक्शन सेंटर पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में भी जल्दी खोला जाएगा इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पौड़ी से अनुमति ली जा रही है। स्वास्थ विभाग पौड़ी से परमिशन मिलने के बाद कोटद्वार में भी कलेक्शन शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर सीएमएस बिजनौर अरुण कुमार पांडे डॉ. आशुतोष चौधरी, डॉ मनोज कुमार सेन, डॉ. सुभाष कुमार राणा, डॉ. अक्षय गोयल, डॉ अवधेश वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें