जिला अस्पताल हरिद्वार को मिली ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप मशीन
–डीएम, तत्कालीन सीडीओ और सीएसआर फंड का किया आभार व्यक्त
हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार लगातार जनता की सुविधा के लिए अस्पताल को स्मार्ट बनाने के प्रयास में जुड़ा हुआ है। आज अस्पताल में ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप (आंख की बीमारी के उपचार के लिए) लगा दी गई है। यह मशीन मोतियाबिंद समेत आंख के अन्य ऑपरेशनो में प्रयोग की जाती है।
जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ चंदन कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मशीन की लागत अनुमानित 10 लाख रुपए है। इस मशीन को लगाने के लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को अवगत कराया गया था। जिसके बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने सीएसआर फंड के जरिए अस्पताल को ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप उपलब्ध कराया है। अस्पताल प्रशासन ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, तत्कालीन सीडीओ डॉ सौरभ गहरवार और सीएसआर फंड का आभार व्यक्त किया है। डॉ चंदन मिश्रा ने बताया कि फरवरी माह तक अस्पताल में आंखों से संबंधित फेको मशीन भी लगाई जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें