ऑपरेशन कालनेमी: हरिद्वार पुलिस ने दबोचा ढोंगी बाबा, SSP प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हुई कार्रवाई

हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के दिशा निर्देशन में ऑपरेशन कालनेमी के तहत चंडीघाट क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस ने एक ढोंगी को गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर एसपी सिटी पंकज गैरोला और सीओ सिटी शिशुपाल नेगी की देखरेख में श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक कुमार सैनी (40 वर्ष), निवासी सुभाष नगर, ज्वालापुर के रूप में हुई।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कभी कलयुग का भगवान शिव तो कभी श्रीकृष्ण बनकर भीड़ में घुल-मिल जाता। वह महिलाओं व बच्चियों को प्रसाद और आशीर्वाद के बहाने अपने जाल में फंसाता और फिर अश्लील हरकतें करता था। इतना ही नहीं, वह थाना श्यामपुर में पोक्सो और बीएनएस की गंभीर धाराओं वाले मुकदमे में फरार भी चल रहा था।
दीपक सैनी के खिलाफ हरिद्वार और सहारनपुर में विभिन्न धाराओं में गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर पुराने मामलों की गहन जांच में जुटी है।
पुलिस टीम में कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर और एसओजी हरिद्वार की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में निरीक्षक अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी नरेंद्र बिष्ट, श्यामपुर थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक नितेश शर्मा, चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, उपनिरीक्षक पवन डिमरी, महिला उपनिरीक्षक अंजना चौहान, हेड कांस्टेबल प्रेम, कांस्टेबल नरेंद्र, वसीम, अनिल रावत और राजवीर सिंह शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें