राशन और भोजन पैकेटों के वितरण के बाद कोटद्वार पुलिस ने जरूरतमंद को दिया आक्सीजन सिलेंडर

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंदों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मंगलवार को कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में राशन और भोजन पैकेटों के वितरण के बाद एक जरूरतमंद व्यक्ति को एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराया है।
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों के चिंहित 13 जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन दिया गया है। इसके अलावा हंस फाउंडेशन की ओर से 250 भोजन पैकेट भी पुलिस कर्मियों ने लोगों को वितरित किये हैं। बताया कि कोटद्वार मानपुर निवासी एक व्यक्ति के भाई को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ने पर उसे ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिया गया है। आक्सीजन सिलेंडर मिलने पर उनके परिजनों ने मित्र पुलिस का आभार जताया है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में यदि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को राशन या फिर दवाई की जरूरत हो तो वह कोतवाली कोटद्वार में संपर्क कर सकते हैं। पुलिस की ओर से मदद करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। बताया कि कम्युनिटी वास्केट में स्थानीय जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। जिसके चलते जरूरतमंदों की सहायता करने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से घरों से अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील करते हुए बताया कि आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घरों से मास्क पहनकर बाहर निकले।  

You cannot copy content of this page