हरिद्वार में श्री दिगंबर जैन मंदिर में पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव और विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार स्थित जूस कंट्री में नव निर्मित श्री दिगंबर जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ जी के पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुजनों ने धर्म लाभ अर्जित किया और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने विविध धार्मिक अनुष्ठानों में सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान सौधर्म इंद्र बने ऋषभ जैन, इंद्राणी बनी सोनल जैन, कुबेर इंद्र बने राजीव जैन, और इंद्राणी पत्रों के रूप में आरती जैन सहित अन्य श्रद्धालुओं को समाज के सदस्यों द्वारा धर्म तिलक कर सम्मानित किया गया। उन्हें उपहार, फल एवं शुभकामनाएं भेंट की गईं। आयोजन के मुख्य आचार्य 108 श्री उपाध्याय डॉक्टर गुप्तीसागर महाराज ने अपने प्रवचनों के माध्यम से भक्तों को आशीर्वाद दिया और धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला।

महाराज श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि मोक्ष मार्ग की दिशा में एक बड़ा कदम भी है। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “जो भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, वे पुण्यशाली हैं, क्योंकि उन्होंने अपने मोक्ष मार्ग का द्वार खोल लिया है।” उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से धर्म के प्रति समर्पण बनाए रखने और सतत आध्यात्मिक उन्नति के लिए प्रयासरत रहने का संदेश दिया।

इस प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान अनेक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए, जिनमें अभिषेक, शांतिधारा, हवन, पूजन एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाज के प्रमुख सदस्य इस आयोजन में सम्मिलित हुए। सभी भक्तों ने भगवान आदिनाथ के समक्ष नतमस्तक होकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की और विश्व शांति की कामना की।

यह आयोजन समाज में धार्मिकता, संस्कृति और नैतिकता को बनाए रखने का प्रेरणास्रोत बनेगा। भक्तगणों में इस पावन अवसर को लेकर अपार उत्साह और श्रद्धा का भाव देखने को मिला। इस आयोजन ने समस्त जैन समाज को एक साथ जोड़ने और धर्म की ओर अग्रसर होने का अनुपम अवसर प्रदान किया।
महोत्सव के मुख्य यजमान यूसी जैन ,मुख्य संयोजक राजीव जैन,निखिल जैन, महामंत्री अमित जैन,मीडिया प्रभारी आदेश जैन,जेसी जैन,ऋषभ जैन,राजीव जैन,गौरव जैन,सतीश जैन,बालेश जैन,वकील चंद जैन,अंकित जैन, हन्नी जैन,रवि जैन,संदीप जैन,नितेश जैन,विजय जैन,सोनल जैन,आरती जैन,कल्पना जैन,अर्चना जैन,ऋतु जैन,पूजा जैन,प्रियंका जैन,गरिमा जैन,अनुभव जैन,आकाश जैन,जितेंद्र जैन,मनोज जैन,पंकज शास्त्री,अरविंद शास्त्री आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page