बनभूलपुरा बवाल के बाद क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, मुख्य सचिव जायजा लेने पहुँची हल्द्वानी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में उपद्रव, बवाल और आगजनी की भयंकर घटना होने के बाद आज पैरामिलिट्री फोर्स ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है। हालात का जायजा लेने के लिए खुद राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी हल्द्वानी पहुंची। उन्होंने स्थिति का निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारी और एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के मुताबिक पूरे हालात पर नियंत्रण है, दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन होगा। ग्राउंड रिपोर्ट देखने के बाद वह पूरी सिचुएशन को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और उसके बाद ही आगे के फैसले और रणनीति ली जाएगी। फिलहाल दोषियों का चिन्हीकरण और गिरफ्तारी का कार्य चल रहा है।

You cannot copy content of this page