पौड़ी ब्रेकिंग: संदिग्ध हालात में नयारनदी में मिला पूर्व बीएसएफ कर्मी का शव
सतपुली। शनिवार को कोटद्वार स्थित अर्द्धसैनिक बलों की कैंटीन से सामान लेने के लिए अपने घर से निकला एक पूर्व बीएसएफ कर्मी का शव संदिग्ध हालात में नयार नदी में मिला है। सोमवार को राजस्व पुलिस ने नयार नदी से शव बरामद कर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सतपुली चिकित्सालय भेज दिया है।
राजस्व उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पोखड़ा ब्लॉक के गोंखड़ा (रीठाखाल) निवासी सुरेंद्र गिरी गोस्वामी (55) पुत्र मोहन गिरी गोस्वामी बीएसएफ से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। वह शनिवार को अपने घर में कोटद्वार स्थित अर्द्धसैनिक बल की कैंटीन से सामान लाने की बात बताते हुए निकले थे। उन्होंने सतपुली में सुबह स्टेट बैंक के एटीएम से 1500 रुपये निकाले थे। अगले दिन तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। तब से उनके परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।
सोमवार को मरोड़ा गांव के पास नयार नदी में ग्रामीणों ने शव को देखा। उन्होंने इसकी जानकारी सतपुली पुलिस को दी। सतपुली थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजस्व उपनिरीक्षक और एसडीआरएफ को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी से शव को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने उनकी शिनाख्त की।
राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सतपुली अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति की मौत का वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें