पौड़ी जिले को कोविड 19 की मिली 19 हजार डोज, मंगलवार को पहुंचेगी मुख्यालय, तीन दिन से वैक्सीन सेंटरों पर लटके हैं ताले

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी। जनपद पौड़ी को कोविशील्ड की 19 हजार डोज मिल गई हैं। जो मंगलवार शाम तक मुख्यालय पहुंच जाएंगी। ये सभी डोज 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों के लिए हैं। जनपद में अब तक 1 लाख 62 हजार डोज लगाई जा चुकी हैं। जनपद का लक्ष्य तीन लाख का है। जनपद पौड़ी में एक बार फिर 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण सुचारू हो जाएगा।
    जनपद में कोविशील्ड टीके की डोज समाप्त होने से टीकाकरण अभियान लटक गया था, लेकिन अब जनपद को टीके की डोज प्राप्त हो चुकी है। सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद पौड़ी को कोविड टीके की 19 हजार डोज मिल चुुकी हैं। जो मंगलवार शाम तक जनपद मुख्यालय पहुंच जाएंगी। ये सभी डोज 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए है। डॉ. शर्मा ने बताया कि जनपद में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों पर टीके की 3 लाख डोज लगाई जानी है। जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है। अब तक जनपद में 1 लाख 62 हजार डोज लगाई जा चुकी हैं। हालांकि अभी जनपद को 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु वर्ग वालों के लिए टीके की डोज उपलब्ध नहीं हो पाई है।

तीन दिन से वैक्सीन सेंटरों पर लटके हैं ताले

कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में बनाये गये कोरोना टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन नहीं होने के कारण गत 1 मई से टीकाकरण केंद्रों में ताले लटके हुए है। वैक्सीन लगाने के लिए अभी लोगों को बुधवार तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
    नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में लालपानी, सिम्मलचौड़, कलालघाटी, मोटाढांक, झंडीचौड़ और राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में कोविड टीकाकरण केंद्र बनाये गये है। वैक्सीन खत्म होने की वजह से 1 मई से लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है। सोमवार को तीसरे दिन भी टीकाकरण केंद्रों में ताले लटके रहे। वहीं वैक्सीन लगाने आए लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। दुगड्डा विकासखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेस अस्पताल सहित सात स्थानों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन वैक्सीन न होने की वजह से टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। लालपानी स्थित टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन  लगाने आये संदीप, जगदीप ने बताया कि वे पिछले तीन दिनों से टीकाकरण केंद्र के चक्कर काट रहे है, लेकिन वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। सेंटर के स्टाफ से पूछने पर उन्होंने बताया कि वैक्सीन खत्म हो गई है। वैक्सीन आने पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि वैक्सीन खत्म होने के कारण टीकाकरण नहीं हो पा रहा था। मंगलवार तक वैक्सीन जिला मुख्यालय पहुंच जायेगी। बुधवार सांय तक सभी टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन पहुंचा दी जायेगी। जिसके बाद टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जायेगा।

You cannot copy content of this page