पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली में हुआ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज, पति समेत ससुरालियों के खिलाफ किया मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर में तीन तलाक व पति सहित ससुराल वालों के जुल्मों से परेशान होकर पीड़ित महिला ने कोतवाली कोटद्वार में सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार प्रार्थिनी की मुलाकात वर्ष 2015 में शाहरुख निवासी “नहटौर जनपद बिजनौर यूपी” से अपने अपने घर मे रिश्तेदारों के साथ आई पर हुई थी। जिसके बाद उसी वर्ष नवम्बर माह में शाहरुख प्रार्थिनी को बहला फुसलाकर ले गया और निकाह कर लिया। इस कारण प्रार्थिनी के माता पिता व रिश्तेदार उससे नाराज हो गए और बातचीत बन्द कर दी, और निकाह के बाद शाहरुख ने प्रार्थिनी के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने शुरू कर दिए और गलत तरीके शारीरिक सम्बन्ध बनाने के कारण प्रार्थिनी को कई तरह की शारीरिक परेशानियां होने लगी। प्रार्थिनी ने जब अपने ससुराल में नंद व सास को ये बात बताई तो पूरे ससुराल वाले उसे गालियां देते हुए, मार पिटाई करते हुए दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। नंद का पति भी प्रार्थिनी को गन्दी नजरों से देखने हुए छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने लगा। प्रार्थिनी सब कुछ बर्दास्त करती रही कि कुछ समय बाद शायद सब ठीक हो जाये। इसके बाद छः माह पूर्व से शाहरुख प्रार्थिनी को लेकर कोटद्वार के ही एक मोहल्ले में किराए पर रहने लगा। इसी माह 9 जून को शाहरुख के परिवार वाले कुछ लोग रात में फिर प्रार्थिनी के साथ मारपीट करने पहुचे। इस दौरान शोर शराबा होने पर आस पड़ोस के कुछ लोगों के इकट्ठा होने पर शाहरुख की माँ के कहने पर शाहरुख ने प्रार्थिनी को तीन बार तलाक देता हूं तलाक देता हूं तलाक देता हूं बोलकर तीन बार तलाक दे दिया। ये सुनकर लड़की की तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद उसे बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया। इस घटना के बाद 11 जून को शाहरुख के परिवार वाले प्रार्थिनी को जबरदस्ती तहसील ले गए व स्टाम्प पेपर पर जबरदस्ती तलाकनामें पर तलाक करा दिया गया। और तलाक के दौरान जीवन यापन के लिए कोई रकम भी नही दी गयी। और शाहरुख के परिवार वालों ने चलते समय धमकी दी कि हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो जान से मार दी जाओगी। इस तहरीर के आधार पर प्रार्थिनी ने शाहरुख व उसके परिवार वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि प्रार्थिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

You cannot copy content of this page