पौड़ी गढ़वाल के डीएम ने कोरोना रोकथाम को दिया गढ़वाली भाषा में सटीक संदेश, देखिए वीडियो
पौड़ी। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की ओर से कोरोना माहमारी से बचाव और सावधानियां बरतने के लिए जिले की जनता को गढ़वाली में जनजागरुक आशावादी वीडियो संदेश बनाकर जारी किया है। गढ़वाली में प्रसारित इस वीडियो संदेश में जिलाधिकारी ने कोविड 19 से बचने के उपाय, वैश्विक माहामारी में सावधानियाँ बरतने तथा जिला प्रशासन के द्वारा पूर्ण सहयोग देने की बात कही है। बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी हैं, उनके द्वारा गढ़वाली में वीडियो संदेश जारी कर हर भाषा, बोली वर्ग के लोगों तक कोविड-19 संक्रमण जागरूकता संबंधी जानकारी देने का अभिनव कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की ओर से जारी इस वीडियो संदेश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार की ओर से प्रत्येक व्यक्ति के लिए दी जा रही आइवर मैक्टीन दवा का उपयोग करने की जानकारी दी गई है। उनके की ओर से जानकारी दी गई कि 15 साल से अधिक आयु के लोग आइवर मैक्टिीन की 1-1 गोली खाने के बाद 3 दिन तक सुबह शाम लें तथा 10-15 साल के बच्चों को दिन में 01 गोली 3 दिन तक खाने के बाद लेनी है। कहा कि गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, लीवर एवं गंभीर रोगों से ग्रसित रोगियों एवं 10 साल से कम आयु के बच्चों को डॉक्टर की सलाह से ही आइबर मैक्टिन की दवा दी जा सकती है। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि इस दवा का वितरण बीएलओ, आशा, आंगनबाड़ी, वीडीओ, वीपीडीओ, प्रधान, वार्ड सदस्य और स्वयं सहायता समूहों के द्वारा किया जा रहा है। कहा कि आइवर मैक्टिन दवा के उपयोग से कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी। कहा कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सावधानियाँ बरतना बहुत आवश्यक है यथा सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क पहने, सेनेटाइजर का प्रयोग करें, नियमित रूप से हाथ धोते रहें और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरूर लगवाएं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें