पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने गूगल पे के जरिए ठगी करने वाले युवक को पटना बिहार से किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -



कोटद्वार। लगातार बढ़ती जा रही साइबर क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पौड़ी गढ़वाल पुलिस तेजी से कार्य कर रही है। साइबर क्राइम से जुड़े कई मामलों का पुलिस खुलासा कर लोगों के खाते से गई धनराशि को वापस दिलवा चुकी है। साइबर पुलिस टीम ने गूगल पे के जरिए ठगी करने वाले एक युवक को पटना बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया या फोन पर दिये जाने वाले लालच में आये और अंजान व्यक्ति को अपना ओटीपी, एटीएम का नंबर समेत अन्य कोई भी जानकारी न दें।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि 10 अक्तूबर वर्ष 2020 को ऐता दुगड्डा निवासी पंकज नेगी पुत्र गजपाल सिंह नेगी ने कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गूगल पे के माध्यम से मेरे साथ 4 लाख 30 हजार रूपये की ठगी की है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में गिरफ्तारी के लिये एक टीम का गठन किया गया। जिसमें कोतवाली पुलिस ने माही पट्टी वार्ड न0 06 मलार जिला सुपौल पटना (बिहार) निवासी प्रवीण कुमार यादव पुत्र राणा प्रताप यादव को मनोरमा भवन में पेपर होलसेल की दुकान जिला पटना (बिहार) से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी ने नगद पारितोषिक देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विकसित पंवार, कांस्टेबल चेतन, विमल कुमार, फिरोज खान शामिल थे।

You cannot copy content of this page